बाढ़ अनुमंडल के बेलछी प्रखंड कार्यालय में पंचायत आम निर्वाचन 2021 हेतु एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी उषा देवी के नेतृत्व में यह बैठक दसवें चरण के पंचायत आम चुनाव हेतु की गई। 27 अक्टूबर से 2 नवंबर तक प्रत्याशियों के लिए नाम निर्देशन की तिथि रखी गई है। इस बाबत प्रखंड कार्यालय में नाम निर्देशन हेतु 6 टेबल बनाये गए है, जिसमें 2 टेबल वार्ड सदस्य के लिए, एवं एक-एक टेबल पंचायत समिति, मुखिया, सरपंच एवं पंच के लिए बनाया गया है। विदित हो कि बेलछी प्रखंड में 8 दिसंबर को पंचायत त्रिस्तरीय चुनाव 2021 के विभिन्न पदों के लिए मतदान किया जाएगा।