बाढ़। बुधवार को संगठन जिला बाढ़ भाजपा द्वारा पार्टी का 42वां स्थापना दिवस कार्यक्रम ढेलवा गोसाई स्थित आवासीय कार्यालय पर जिलाध्यक्ष डॉक्टर सिया राम सिंह के अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन स्थापना दिवस कार्यक्रम के जिला प्रभारी व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मुकेश सिंह ने किया।
इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन टीवी स्क्रीन पर सुना। प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद उपस्थित सदस्यों को कई वक्ताओं ने संबोधित किया। स्थापना दिवस का कार्यक्रम युवा मोर्चा ने एनएच 31 एटम क्लासेज कोचिंग सेंटर पर तथा बाढ़ ग्रामीण मंडल ने महमदपुर में मनाया।
कार्यक्रम में विधानसभा प्रभारी अवधेश सिंह, भूपेंद्र प्रसाद सिंह, राजेश कुमार राजू, संजीव कुमार मुन्ना, प्रिय रंजन कुमार, मोहम्मद शहजाद आलम, सुषमा कुमारी, संजय गिरी, अंजू देवी, अवनीत गुंजन, पंकज कुमार सिंह, मृत्युंजय कुमार, बिट्टू, संतोष सिंह, कलाधर चौबे, आकाश कुमार सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।