बाढ़ अनुमंडल के पंडारक प्रखण्ड अंतर्गत खुशहालचक पंचायत के दौलतपुर गाँव में कई किसानों के खलिहानों में रखे गेंहु तथा गेंहू की फसल की पुंज में आग लग गयी, जिससे दर्जनों किसानों के लाखो रुपए के अनाज जलकर राख़ हो गए। गर्मी के मौसम में हवाएँ तेज चल रही थी, इसलिए आग लगते ही अन्य खेतों और खलिहान में रखे फसलों के पुंज और अनाज के ढेर में आग तेजी से फैल गयी और आसमान में धुएँ के गुबार दिखने लगे और धु-धु कर अन्य किसानों के खेतों में रखे अनाज और पुंज भी जलने लगे।
लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया और स्थानीय लोगों की सहायता से तत्काल आग पर काबू पाने की कोशिश की जाने लगी। जबतक लोग आग को बुझा पाते और अग्निशमन दस्ता पहुँचते, तब तक दर्जन भर किसानों के खेत में रखे अनाज और पुंज जलकर राख़ हो गयी।
अनुमान लगाया जा रहा है कि लाखों रुपए के मूल्य की अनाज जल गए। ग्रामीणों के मुताबिक बिजली के ढीली पड़ी तारों के टकराने से उत्पन्न हुई चिंगारी से आग लगी है।