पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बाढ़ के पत्रकारों ने शनिवार को एक भू-खनन कारोबारी के द्वारा पत्रकारों पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ बाढ़ थाने में लिखित शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। बताया जाता है कि आपत्तिजनक बयान को बाढ़ के कथित फेसबुक और यूट्यूबर ने चलाया था, जिससे पत्रकारों के मान सम्मान को ठेस पहुंची थी। इस आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद पत्रकारों का एक डेलीगेट ने थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार को लिखित शिकायत कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। भू-खनन कारोबारी के ऊपर पत्रकारों ने मान हानि से संबंधित शिकायत भी की है। बता दें कि कुछ दिन पहले एक भू-खनन कारोबारी से “बाढ़ की आवाज” नाम से फेसबुक और यूट्यूब चलाने वाले एक यूट्यूबर ने बाइट चलाया था, जिसमें भू-खनन कारोबारी पत्रकारों पर अभद्र टिप्पणी करते हुए नजर आए, जिसको लेकर पत्रकार खेमे में आक्रोश उत्पन्न हो गया। पत्रकारों का कहना है कि इससे हमारी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है। इसी बात को लेकर पत्रकार ब्रजकिशोर सिंह, सत्यनारायण चतुर्वेदी, अनिरुद्ध पांडे, अजय कुमार मिश्र, ब्रजकिशोर पिंकू, ऋतुराज सिंह, अखिलेश्वर सिन्हा, कृष्ण मोहन सिंह तथा राजेश कुमार ने थानाध्यक्ष से मुलाकात की एवं मान-हानि की लिखित शिकायत दर्ज कराई।

By LNB-9

error: Content is protected !!