बाढ़ । पंचायत आम निर्वाचन 2021 के तहत बख्तियारपुर प्रखंड के सभी पंचायतों में हुए चुनाव के लिए बनाए गए मतगणना केंद्र अनुग्रह नारायण सिंह महाविद्यालय के पास मतगणना के दौरान नेशनल हाईवे 31 पर भयानक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। जिसके कारण आम लोगों का आवागमन दिन भर रुक रुक कर होता रहा इससे कई लोगों की परेशानी बढ़ गई। बताते चलें कि मतगणना केंद्र पर अनावश्यक रूप से हजारों की संख्या में लोगों के आने से एनएच पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। बुधवार को पंचायत चुनाव में सभी पदों के लिए हुए मतदान का मतगणना की जा रही थी। मतगणना को लेकर अनुग्रह नारायण सिंह महाविद्यालय के मैदान में चार चक्का गाड़ियों की भरमार थी। पूरा मैदान गाड़ियों से भरा पड़ा था । कहीं भी बाइक लगाने की भी जगह नहीं मिल रही थी। ऐसी स्थिति में अन्य बाइक और चार चक्का गाड़ियां एनएच 31 के आसपास लगा दी गई थी। जिससे स्थानीय लोगों को भी आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

By LNB-9

error: Content is protected !!