पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के मद्य निषेध विभाग द्वारा गुरुवार को छापेमारी के दौरान कुल 11 लोगों को शराब पीने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। मद्य निषेध विभाग के इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार ने बताया कि बाढ़ के जलगोविंद तथा स्टेशन बाजार एरिया में छापेमारी की गई, जिसमें शराब पीने के मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिसे अग्रतर कानूनी कार्रवाई हेतु बाढ़ में विशेष न्यायालय में भेज दिया गया है। सभी की गिरफ्तारी ब्रेथ एनालाइजर से शराब पीने की पुष्टि होने के बाद ही की गई। लगातार शराबबंदी कानून के तहत शराब माफियाओं एवं शराबियों के खिलाफ विभाग के द्वारा छापेमारी की जा रही है।

By LNB-9

error: Content is protected !!