पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के मलाही से 60 लीटर चुलाई शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। युवक ई-रिक्शा में छिपाकर शराब ले जा रहा था, जिसे मद्य निषेध विभाग की टीम ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाते हुए छापेमारी के दौरान पकड़ लिया। वहीं ई-रिक्शा को भी जब्त कर लिया गया है। दूसरी तरफ बाढ़ अनुमंडल के हाथीदह के पास राजेंद्र पुल चेकपोस्ट से अंग्रेजी शराब के साथ दो डिलीवरी देने वाले लड़के को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी गिरफ्तार लोगों पर अग्रतर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

By LNB-9

error: Content is protected !!