पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ थाना क्षेत्र के अटनामा गाँव में नंगा विद्युत तार के चपेट में आने से एक 32 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुँचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ के अनुमण्डल अस्पताल में लाया। आगे की कार्रवाई की जा रही है। परिजनों ने बताया कि वह मवेशी चराने गया था जहाँ ट्रांसफॉर्मर से निकलने वाला तार काफी नीचे लटका हुआ था। जब वह मवेशी को हाँकने लगा इसी क्रम में नंगा विद्युत तार उसके गले में सट गया जिससे उसकी तत्काल मृत्यु हो गयी। मृतक का नाम इंदल पासवान बताया जाता है, जो अटनामा गाँव का ही निवासी है।