city dawn landscape sunsetPhoto by Kaique Lopes on <a href="https://www.pexels.com/photo/city-dawn-landscape-sunset-9304308/" rel="nofollow">Pexels.com</a>

बाढ़। रविवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला संगठन बाढ़ के जिला अध्यक्ष श्री अवनीत कुमार गुंजन के अध्यक्षता में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया एवं प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी की मन की बात कार्यक्रम को सभी जिला पदाधिकारियों के द्वारा भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यालय पर सुना गया ।
इसके अलावा़ नमो एप के द्वारा माइक्रो डोनेशन में सभी जिला पदाधिकारियों के द्वारा डोनेशन किया गया । इसी मौके पर सभी जिला पदाधिकारियों को जिला अध्यक्ष के द्वारा अंग वस्त्र दे कर सम्मानित किया गया ।
इस मौके पर कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष अवनीत कुमार गुंजन जी के साथ उपाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, अजीत कुमार, अंकित कुमार राय, पुण्यांक कुमार, विवेकानंद जी, निरंजन जी, बिपिन कुमार, रघुवीर जी, राविन पांडे जी,अभिनव टंडन,कमलेश जी ,अरमान जी, एवं गौरव जी उपस्थित रहे ।

By LNB-9

error: Content is protected !!