पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज में शिक्षक दिवस के अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर ध्रुव कुमार के द्वारा सेवानिवृत शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। इस अवसर महाविद्यालय से सेवानिवृत हो चुके सभी शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आए हुए सभी सेवानिवृत शिक्षकों ने महाविद्यालय के चौमुखी विकास में अपना योगदान देने के लिए प्रधानाचार्य को आश्वस्त किया। अपने संबोधन में कई शिक्षकों ने प्रधानाचार्य द्वारा आयोजित किए गए इस तरह के कार्यक्रम को अनूठा बताया।

इस अवसर पर महाविद्यालय की ओर से खेल-कूद, वाद-विवाद, एनसीसी तथा एनएसएस के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को भी उत्साह वर्धन करने हेतु मोमेंटो एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर बालेश्वर चौधरी (सेवा निवृत सीनियर शिक्षक) के द्वारा किया गया तथा मंच का संचालन डॉक्टर सत्येंद्र झा ने किया। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के शिक्षक डॉक्टर राजीव रंजन ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए प्रधानाचार्य ने सभी गणमान्य लोगों के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट की तथा आने वाले 21 अक्टूबर 2022 को महाविद्यालय के स्थापना दिवस के अवसर पर सेवानिवृत शिक्षेत्तर कर्मचारियों को सम्मानित करने की घोषणा की। इस अवसर पर बाढ़ के कई बुद्धिजीवी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।

By LNB-9

error: Content is protected !!