पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। पंडारक थाना क्षेत्र के ग्वाशा शेखपुरा गांव निवासी एक महिला से पिस्तौल और चाकू की नोक पर रुपये से भरा थैला लूटे जाने के मामले में न्यायालय के निर्देश पर पंडारक थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में तीन लोगों को आरोपी बनाया गया है। घटना लगभग दो वर्ष पूर्व की बताई जा रही है।
बैंक से लौटते समय हुई लूट
पीड़िता अंजु देवी ने पुलिस को बताया कि वह इंडियन बैंक की शाखा से जीविका समूह के खाते से कुल 80 हजार रुपये निकालकर कपड़े के थैले में रखकर कमर में बांध कर घर लौट रही थी। रास्ते में जब वह एक खेत के पास पहुंची, तो एक व्यक्ति मोबाइल से बात करते हुए उसके पीछे आया। आवाज सुनकर जब वह पीछे मुड़ी, तो दो अन्य आरोपी भी वहां पहुंच गए।
पिस्तौल और चाकू की नोक पर छीना थैला
पीड़िता के अनुसार, एक आरोपी ने उस पर पिस्तौल तान दी, जबकि दूसरे ने चाकू सटा दिया। खुद को बदमाशों से घिरा देखकर वह नीचे बैठ गई। इसी दौरान आरोपियों ने उसके कमर से थैला निकाल लिया और खेत की ओर भाग गए।
सरपंच ने समझा-बुझाकर रोका, अब दर्ज हुआ केस
घटना के बाद पीड़िता रोती हुई घर पहुंची और परिजनों को पूरी जानकारी दी। वह थाने भी गई, लेकिन उसी दौरान गांव के सरपंच भी पहुंचे और केस दर्ज न करने की बात कही। सरपंच ने भरोसा दिलाया कि वह पैसे दिलवा देंगे। लेकिन आज तक रुपये नहीं मिले।
इसके बाद पीड़िता ने न्यायालय में परिवाद पत्र दाखिल किया। न्यायालय के आदेश पर अब पंडारक थाना में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।