बाढ़ के बैंक ऑफ बड़ौदा में मंगलवार को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री राजीव कुमार ‘चुन्ना’ (चेयरमैन, बाढ़ नगर परिषद) ने शिरकत की। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री अनील कुमार सिंहा (वरिष्ट अधिवक्ता) एवं श्री मनोज कुमार (ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर, जीवीका बाढ़) ने भाग लिया। बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय कार्यालय, पटना से मुख्य प्रबंधक श्री संजय कुमार एवं प्रबंधक श्री वरुण कुमार ने महिला सशक्तिकरण के बारे में विस्तार से बताया।
इस उपलक्ष्य में शाखा प्रबंधक श्री अमित कुमार आनंद, बैक ऑफ बड़ौदा, बाढ़ शाखा ने बताया कि आज 25 स्वयं सहायता समूह (महिला) को कुल मिलाकर ₹1.50 करोड़ का ऋण स्वीकृति पत्र दिया गया | क्रेडिट ऑफिसर श्री राहुल कुमार ने इस सामारोह का धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर बैंक के सभी अधिकारीगण एवं कर्मचारी गण श्री जाफरूल हासमी, श्री सुबोध कुमार, श्री शेखर सुमन, श्री दीपक कुमार चौधरी, रंजीत कुमार एवं पंकज कुमार शामिल हुए। इस अवसर पर बैंक के सुदूर क्षेत्र से सीएसपी श्री अश्विनी कुमार, अमन कुमार, धर्मेंद्र कुमार, सूरज कुमार एवं सर्वेश कुमार शामिल थे।

By LNB-9

error: Content is protected !!