बाढ़ के काजीचक गाँव में मंगलवार को माँ काली प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ हेतु धूमधाम से कलश शोभा यात्रा गाजे-बाजे एवं ढ़ोल-नगाड़े के साथ निकाली गयी, जिसमें सैंकड़ों की संख्या में लोग शामिल थे। कलश शोभा यात्रा काजीचक से बाज़ार होते हुए उमानाथ गंगा घाट पर पहुंची जहां जल संकल्प कराकर महिलाएं वापस यज्ञ स्थल पर ले गयी। इस शोभा यात्रा में सैंकड़ों महिलायेँ शामिल हुई। बता दे कि काजीचक मोहल्ले में माँ काली मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया था, जिनकी प्राण प्रतिष्ठा के लिए यज्ञ का शुभारंभ किया गया है। यज्ञ के प्रथम चरण में कलश शोभा यात्रा तथा मंडप प्रवेश का विधान सम्पन्न हो गया। 01 जून 2022 को नगराधिवास, वेदी पूजन, कर्म-कुटी, अन्नधिवास तथा 2 जून को माँ काली प्राण-प्रतिष्ठा हवन एवं पूर्णाहूति होगी। उसके बाद भंडारा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस बाबत समस्त ग्रामवासी काजीचक द्वारा यज्ञ में शामिल होने के लिए कई गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया है।