बाढ़। बाढ़ प्रखंड के 13 पंचायतों में पंचायत आम निर्वाचन 2021 के तहत मतदान कराए गए, जिसमें मुखिया पद के लिए 13 में से 6 सीटों पर महिलाओं का दबदबा रहा, जबकि एक सीट नदांवा का निर्विरोध रूप से निर्वाचित घोषित किया गया है। इस हिसाब से राजनीति में महिलाओं का बढ़ता दबदबा महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बेहतरीन कदम है। बाढ़ प्रखंड के मुखिया पद पर जीतने वाली महिलाओं में इब्राहिमपुर पंचायत में मीरा देवी, एकडंगा पंचायत में बेबी देवी, नवादा पंचायत में शोभा देवी, बेढना पश्चिमी पंचायत में दुर्गेश देवी, भटगांव पंचायत में ज्योति कुमारी सक्सेना तथा रहिमापुर रूपस पंचायत में बचोला देवी अच्छे मतों से जीत दर्ज की।