पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के धनावां मुबारक़पुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि धीरज कुमार को जान से मारने की धमकी दी गयी है। उन्होंने कहा कि एक नंबर से उसे फ़ोन आया । फ़ोन जैसे ही उठाया वो गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद मुखिया प्रतिनिधि के साथ साथ उनके परिजनों में भी दहशत का माहौल है। फिलहाल उसने बाढ़ थाने में लिखित शिकायत करते हुए धमकी देने वाले व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई तथा खुद के लिए सुरक्षा की मांग की है। मामले को पुलिस संज्ञान में लेते हुए जांच-पड़ताल में जुट गई है।

By LNB-9

error: Content is protected !!