बाढ़। पटना से बिंद जाने के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाढ़ के फैले हुए पानी को देखकर बेलछी प्रखंड के दरियापुर गांव के पास अपनी गाड़ी का काफिला रोककर बाढ़ के पानी की वस्तु-स्थिति का मुआयना करने लगे। मुआयना करने के बाद वहां पर मौजूद स्थानीय ग्रामीण से विभिन्न प्रकार के समस्याओं की जानकारी भी ली। मुख्यमंत्री इस संबंध में किसी पदाधिकारी को दिशा-निर्देश देते लेकिन समय पर कोई भी उच्च पदाधिकारी मौजूद नही था। मुआयना करने के बाद नीतीश कुमार बिंद के लिए रवाना हो गए। उसके कई घंटों बाद पटना के डी.एम. एवं एस.पी. मौके पर पहुंचे और दरियापुर गांव के पास बाढ़ के पानी का मुआयना किया। यह हैरत की बात है कि मुख्यमंत्री के रहते पटना के जिलाधिकारी एवं एस.पी. मौजूद नहीं थे।

By LNB-9

You missed

error: Content is protected !!