बाढ़। गुरुवार को बाढ़ के डाक बंगला में बाढ़ के विधायक ज्ञानेंद्र कुमार ‘ज्ञानु’ ने मुलाकात कार्यक्रम के तहत स्थानीय जनता से मुलाकात की। मुलाकात के क्रम में उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना और उसका तत्काल निपटारा करने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए। बता दें कि गुरुवार को मुलाकात कार्यक्रम के तहत सैकड़ों की संख्या में बाढ़ के लोग ज्ञानू जी से अपनी समस्याओं को लेकर मिलने के लिए पहुंचे।

विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानु ने बताया कि ज्यादातर मामले जमीन से संबंधित थे, जो अंचलाधिकारी के अधिकार क्षेत्र में आता है। उन्होंने फोन कर अंचलाधिकारी के समस्याओं को तत्काल निपटाने के निर्देश दिए और निपटारा भी हुआ। मौके पर कई वार्ड पार्षद, भाजपा के कार्यकर्ता तथा स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

By LNB-9

error: Content is protected !!