पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। मुहर्रम त्योहार को लेकर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार एवं अंचाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में बाढ़ नगर में फ्लैग मार्च निकाला गया। शहर के सलेमपुर, गुलाब बाग, मीर मोहल्ला, गुड़गुड़ियापर आदि जगहों पर पुलिस टीम के साथ मार्च किया गया। फ्लैग मार्च ने दर्जनों पुलिस पदाधिकारी तथा बाढ़ पुलिस के जवान शामिल थे। पुलिस पदाधिकारियों ने ताजिया जुलूस निकालने वाले आयोजकों से मिलकर शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने को लेकर दिशा निर्देश दिया। वहीं रूट का भी निर्धारण किया गया। बता दें कि 17 जुलाई को मुस्लिम का महत्वपूर्ण त्योहार मुहर्रम है, इसलिए शांति एवं विधि व्यवस्था को बनाए रखने हेतु आज पुलिस के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया।

By LNB-9

error: Content is protected !!