बाढ़। गुरुवार से बिहार बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षा शुरू हो गयी है। इस बाबत विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर अभिभावकों एवं छात्रों की भीड़ देखने को मिली। परीक्षा दो पालियों में ली जा रही है। सभी पालियों के प्रश्न-पत्र अलग-अलग होंगे। बाढ़ के सभी परीक्षा केंद्र केवल छात्राओं के लिए बनाए गए हैं। जबकि छात्रों के लिए परीक्षा केंद्र बाढ़ से बाहर अन्य जगहों पर बनाये गए हैं। परीक्षा देकर लौट रही छात्राओं ने बताया कि आज गणित का पेपर था। परीक्षाएं तो नियत समय पर ली जा रही है लेकिन कोरोना काल में सभी की पढ़ाई बाधित रही है। अब इन परीक्षार्थियों का मूल्यांकन किस आधार पर किया जाएगा? यह तय करना बोर्ड की जिम्मेवारी होगी। बाढ़ में जगन्नाथन हाई स्कूल, राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय तथा मध्य विद्यालय, बेली हाई स्कूल, अनुग्रह नारायण सिंह महाविद्यालय, सैय्यद नेहाल अहसन इवनिंग कॉलेज, आदि जगहों में परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं। मैट्रिक की यह परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी तक चलेगी। विदित हो कि मैट्रिक की इस परीक्षा में बिहार में कुल 16.8 लाख विद्यार्थी शामिल हो रहें हैं, जिसमें पुरुष छात्रों की संख्या 8 लाख 46,663 है और महिला छात्रों की संख्या 8 लाख 37,803 है।

By LNB-9

error: Content is protected !!