बिहार में पूर्ण शराबबंदी है इसके बावजूद लगातार शराब तस्करी बड़े पैमाने पर की जा रही है। हांलाकि पुलिस द्वारा लगातार शराबबंदी कानून के तहत कार्रवाई की जाती है फिर भी शराब तस्करी बंद होने का नाम नहीं ले रही है। शराब तस्कर भी नए नए हथकंडे अपनाकर शराब की तस्करी करते नजर आ रहे हैं।
मामला बाढ़ अनुमण्डल के मोकामा के हाथीदह का है जहाँ गुरुवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक एम्बुलेंस से भारी मात्रा में शराब बरामद की है। बताया जा रहा है एम्बुलेंस में कई तहखाने बने हुए थे जिसमें शराब छुपाकर रखी गयी थी। जब बारी बारी से तहखानों को खोला गया तो उसमें से कुल 900 लीटर विदेशी शराब पाई गयी जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। पुलिस ने एम्बुलेंस वाहन को भी जब्त कर लिया है। हाथीदह थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि सब इंस्पेक्टर मौसमी कुमारी को पेट्रोलिंग के दौरान गुप्त सूचना मिली कि एक एम्बुलेंस में शराब की ढुलाई की जा रही है । जब एम्बुलेंस का पीछा किया गया तो पुलिस को देखकर एम्बुलेंस तेजी से राजेन्द्र सेतु की तरफ भागने लगा और इसी क्रम में वह दुर्घटनाग्रस्त होकर एक जेनेरेटर से टकरा गया। चालक एम्बुलेंस छोड़कर फरार हो गया। एम्बुलेंस को जब्त कर थाने लाया गया तो सब कुछ सामान्य सा लग रहा था , लेकिन जब उसे खोलकर देखा गया तो उसमें सीलिंग से लेकर फर्श तक लगभग आधा दर्जन तहखाने बनाकर शराब के दर्जनों कार्टून भरे हुए थे।
तो अब शराब तस्कर शराब की तश्करी के लिए एम्बुलेंस तक का उपयोग करने लगे हैं ताकि पुलिस को शक न हो। हांलाकि फिर शराब तस्कर पुलिस की गिरफ्त से बचकर निकल गया। जब तक शराब तस्कर पकड़े नहीं जाते तब तक अलग अलग तरीके एवं हथकंडो को अपनाकर शराब की तस्करी कर यूं ही पुलिस को चुनौती देते रहेंगे।