बाढ़। बाढ़ अनुमंडल के मोकामा के हाथीदह में भगवान श्री सत्य साईं के पुण्यतिथि के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सत्य साईं को भगवान के रूप में मानने वाले श्रद्धालुओं ने सैंकड़ों की संख्या में भाग लिया और धूमधाम से सत्य साईं की पुण्यतिथि मनाई गयी।

इस अवसर पर श्रद्धालुओं के द्वारा सत्य साईं के तस्वीर पर पुष्पमाला अर्पित कर पुष्पांजलि दी गयी तथा भजन-कीर्तन भी की गयी। लंबे समय तक चलने वाले भजन-कीर्तन ने पूरे वातावरण को भक्तिमयी बना दिया।

भजन-कीर्तन करते लोग

इस अवसर पर मोकामा मुखिया संघ के अध्यक्ष और हाथीदह के मुखिया शशि शंकर शर्मा के आवास पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बता दें कि 24 अप्रैल 2011 को भगवान सत्य साईं ने समाधि ले ली थी। उसके बाद से उनके अनुयायियों द्वारा 24 अप्रैल को हर साल उनकी पुण्य तिथि मनाई जाती है।

By LNB-9

error: Content is protected !!