बाढ़। बख्तियारपुर- मोटरसाइकिल लूट की घटना का उद्भेदन करते हुए बख्तियारपुर थाना की पुलिस ने आरोपी विरंजन कुमार उर्फ हनुमान को विशेष अभियान के दौरान दोपहर 12 बजे होली के दिन गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की गिरफ्तारी थानाध्यक्ष पुलिस निरीक्षक मुकेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में वाहन चेकिंग के दौरान की गई। आरोपी के खिलाफ बख्तियारपुर थाना में थाना कांड संख्या- 193/21, धारा-392 के तहत मामला दर्ज था।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मोटरसाइकिल लूट का आरोपी व्यक्ति माधोपुर के तरफ से आने वाला है। उसके बाद पुलिस बल के सहयोग से माधोपुर फोरलेन पुल के नीचे घेराबंदी की गई। सूचना के आधार पर मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति उस रास्ते आ रहा था। जैसे ही उसने पुलिस को देखा, वह भागने लगा, परंतु पुलिस ने खदेड़कर उसे पकड़ लिया।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार विरंजन कुमार उर्फ हनुमान ने सितंबर 2021 में पटना से आने वाले एक व्यक्ति को अपने सहयोगी प्रवीण कुमार के साथ मिलकर पिस्तौल का भय दिखाकर पल्सर-125 मोटरसाइकिल लूट ली थी। पुलिस की सक्रियता से लूटी गयी मोटरसाइकिल बरामद कर ली गयी और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

By LNB-9

error: Content is protected !!