पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बाढ़ के राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालय, अगवानपुर में सोमवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य कनिका रानी के द्वारा किया गया। जबकि विनय कुमार के द्वारा मंच संचालन का कार्य किया गया। उद्घाटन के पश्चात कई तरह के प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया, जिसमें संस्कृत प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, गीत गायन प्रतियोगिता शामिल हैं। इस अवसर पर बच्चों ने स्वागत गान भी प्रस्तुत किया। इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाचार्य ने कहा कि यहां पर पढ़ने लिखने की सारी सुविधाएं मौजूद हैं। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।

By LNB-9

error: Content is protected !!