बाढ़। 27 अगस्त को आयोजित होने वाले बाढ़ नगर परिषद का 151वां स्थापना दिवस समारोह स्थगित कर दिया गया है। बाढ़ नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी की ओर से जारी किए गए पत्र, जिसका पत्रांक संख्या-1706 है, में जानकारी दी गई है कि उपमुख्यमंत्री सह नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से यह मौखिक निर्देश दिया गया है कि अपरिहार्य कारणों से 27 दिसंबर को आयोजित होने वाली नगर परिषद के स्थापना दिवस समारोह कार्यक्रम को तत्काल स्थगित किया जाए। अचानक इस तरह के निर्देश पर नगर परिषद के द्वारा की गई तैयारियां धरी की धरी रह गई। कार्यक्रम हेतु बाढ़ के कई गणमान्य लोगों तक आमंत्रण कार्ड भी वितरित कर दिए गए थे, लेकिन जैसे ही सब लोगों को कार्यक्रम स्थगित होने की सूचना मिली, तब से पूरे बार शहर में यह चर्चा का विषय बना हुआ है। कई लोग यह अनुमान लगा रहे हैं कि यह समारोह कहीं न कहीं राजनीति की भेंट चढ़ता दिख रहा है। कुछ दिन पहले बाढ़ के भाजपा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने उक्त समारोह का विरोध करते हुए कहा था कि नगर परिषद में हुए घोटालों को छिपाने के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। ज्ञानू जी के इस बयान के बाद बवाल मचा हुआ है। कार्यक्रम के ठीक एक दिन पहले मौखिक निर्देश पर समारोह को स्थगित करना समारोह का राजनीतिक गतिरोध की ओर इशारा करती है। सूत्रों के द्वारा पता चला है कि बाढ़ विधायक ने अपने जनाधार को खिसकने से बचाने के लिए इस तरह का बयान दिया है।

By LNB-9

error: Content is protected !!