पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। नगर परिषद कार्यालय, बाढ़ के सभाकक्ष में दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूह की 70 महिलाओं को क्षमतावर्धन (कैपेसिटी बिल्डिंग) एवं वित्तीय साक्षरता का प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए दोदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। कार्यक्रम का उद्घाटन कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद (बाढ़) ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर नगर प्रबंधक, योजना के नगर मिशन प्रबंधक, प्रधान सहायक लिपिक सुनील कुमार, सीआरपी अंशु कुमारी सहित कई नगर परिषद के कर्मी एवं पदाधिकारी मौजूद थे। कार्यशाला में भाग लेने वाली आजीविका दीदियों ने अपना सुझाव और अनुभव साझा करते हुए इस योजना से होने वाले आर्थिक लाभ के बारे में अवगत कराया।
कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि बाढ़ में कुल 147 स्वयं सहायता समूह कार्य कर रही है, जिसमें से करीब 100 स्वयं सहायता समूह को प्रतिमाह 10,000 रुपए की सहायता राशि बैंक से प्रदान की जाती है, जिनमें से 40 ऐसे समूह है, जिनको बैंक द्वारा 1 से 2 लाख तक का लोन दिया गया है। इन पैसों की सहायता से स्वयं सहायता ग्रुप की महिलाएं छोटे-छोटे रोजगार कर अपना जीविकोपार्जन कर रही है। इसी योजना के अंतर्गत क्षमतावर्धन प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है तथा हमारी कोशिश रहेगी कि जल्द से जल्द समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा सके। बता दें कि नगर परिषद में क्षमतावर्धन प्रशिक्षण दिनांक 8 एवं 9 सितंबर को दिया जाएगा तथा स्वयं सहायता समूह के संचालन से संबंधित ढेर सारी जानकारियां भी दी जाएगी। बाढ़ में 147 सहायता समूह में कुल 1500 महिला काम कर रही है।