पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। एनटीपीसी थाना क्षेत्र के नवादा घाट मे तीन दिन पूर्व हुए रास्ते के विवाद मे मारपीट और फायरिंग की घटना को लेकर दूसरे पक्ष द्वारा भी केस दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने बताया कि दूसरे पक्ष के रिशन देवी का कहना है की उसके रास्ते को कुछ लोगो ने अवरुद्ध कर दिया, जिसका उसके द्वारा विरोध किया गया। तब आरोपियों द्वारा मारपीट की गई। इस दौरान आरोपियों ने उसके मंगलसूत्र को भी छीन लिया। इस दौरान आरोपियों ने घर के एक सदस्य पर कुल्हाड़ी से भी प्रहार किया। हालांकि घर के सदस्यों ने दरवाजा लगा कर किसी तरह अपना जान को बचाया। इस दौरान आरोपियों द्वारा पीड़िता के घर मे तोड़-फोड़ मचाया गया और फायरिंग की गयी। पुलिस मामला दर्ज कर जांच मे जुट गयी है।

By LNB-9

error: Content is protected !!