पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1, 2 और 3 पर एसबेस्टस का बना हुआ पुराने यात्री शेड को उतारकर को लोहे के हल्के एसबेस्टस से नया बनाया गया, लेकिन घटिया निर्माण होने के चलते यह यात्री शेड नकारा साबित हो रहा है। जगह-जगह बरसात का पानी यात्रियों को परेशानी में डाल रहा है। पूरी तरह से यात्री शेड खराब होने के कारण यात्रियों के लिए यह अपना सर छुपा कर खड़े होने के लिए भी उपयोगी साबित नहीं हो पा रहा है। स्थानीय यात्रियों ने कई बार इसकी शिकायत रेल प्रबंधन से की है, लेकिन आज तक लाखों रुपए खर्च किए जाने के बावजूद भी यह प्लेटफॉर्म यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि निर्माण कार्य के समय ही बेहतर तरीके से बनाने को कहा गया था लेकिन सही तरीके से सेटिंग नहीं होने के चलते यह स्थिति बनी हुई है।