पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। नगर परिषद के बाजार क्षेत्र में शनिवार को एक महिला लावारिस हालत में देखी गई, जिसे बाजार से जा रहे नगर परिषद के वर्तमान सभापति संजय कुमार उर्फ गाय माता ने अपनी गाड़ी रोक कर महिला को देखा। बाद में उन्होंने महिला को अपनी गाड़ी में बिठा कर सुरक्षित हॉस्पिटल ले गए, जहां परिसर में बने रैन बसेरा में जगह दी गई है। गाय माता ने बताया कि काफी देर से बाजार के सड़क पर यह महिला कड़ाके की ठंड में ठिठुरती हुई लावारिस हालत में पड़ी थी। जान बचाने के दृष्टिकोण से उन्होंने नगर परिषद के सौजन्य से बने रैन बसेरे में लेकर आए, जहां भूखी-प्यासी बुजुर्ग महिला को खाना खिलाया और ओढ़ने के लिए कंबल दिया। महिला दक्षिण भारत की भाषा बोलती है, जो यहां किसी को समझ में नहीं आ रहा है। साथ ही साथ वह हिंदी भी नहीं समझ पाती है, जिससे कि यह पता लगाया जा सके कि वह महिला कहां की है और उनके परिजन कहां रहते हैं। हालांकि इस बाबत अभी तक पुलिस को सूचना नहीं दी गई है।

By LNB-9

error: Content is protected !!