पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ थाना क्षेत्र के कोर्ट एरिया के पीछे शुक्रवार की संध्या बाढ़ थाना के दारोगा धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए पप्पू पासवान नामक युवक को देसी लोडेड कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार युवक ने बताया कि उसने जहां शराब पी थी, वहीं के एक अपराधी ने उसे रखने के लिए दिया था। मामले की छानबीन करने में पुलिस जुट गई है।