d
पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। लोहिया स्वच्छ अभियान बिहार के तहत मंगलवार को बेलछी प्रखंड के कई पंचायतों में ठोस एवं तरल अवशिष्ट प्रबंधन की प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण का कार्यक्रम उच्च विद्यालय, सकसोहरा में आयोजित किया गया, जहां प्रखंड के करीब 5 पंचायतों से आए हुए स्वास्थ्य कर्मी तथा स्वच्छता कर्मी शामिल हुए, जिन्हें प्रशिक्षण के माध्यम से यह बताया गया कि किस प्रकार से सूखे कचरे एवं गीले कचरे को अलग-अलग करना है।
दोनों कचरों से होने वाले हानि और लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। बता दें कि बिहार सरकार द्वारा लोहिया स्वच्छता मिशन के तहत बिहार को स्वच्छ बनाने को लिए एक अभियान की शुरुआत की गई है, जो कि पंचायत और प्रखंड स्तर पर कार्य कर रहा है। इस अवसर पर प्रखंड बेलछी में जिला समन्वयक स्नेहिल सुमन एवं प्रखंड समन्वयक मोहम्मद शहवाज आलम के द्वारा सभी स्वच्छता कर्मी को प्रशिक्षण दिया गया। इसमें ठोस एवं तरल कचड़ों का प्रबंधन करने के सभी तौर तरीके बताए।