बाढ़ प्रखंड के धनावां मुबारकपुर पंचायत के इंटवा गांव में शनिवार को वज्रपात होने से एक जानवर की मौत हो गई। खेत में खूंटे से बंधा जनार्दन पासवान की भैंस पर वज्रपात हो गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मुखिया प्रतिनिधि नीरज कुमार पहुंचे। उन्होंने हताश गरीब जनार्दन पासवान को उचित मुआवजा देने की बात कही। वहीं दूसरी तरफ सरहन टाल में भी बिजली के तार में सटने से एक भैंसा की मौत हो गई। बता दें कि बाढ़ के टाल क्षेत्रों में पिछली बार की तरह इस बार भी आकाशीय बिजली गिरने की बात लगातार सामने आ रही है।