पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। वाणिज्य कर विभाग बिहार पटना के निर्देश पर राज्य कर संयुक्त कर आयुक्त प्रभारी मोहम्मद असदुज्जमा बाढ़ अंचल के नेतृत्व में कर चोरी करने वाले करदाताओं के विरुद्ध बाढ़ अंचल के पदाधिकारियों के टीम के साथ औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि करदाता सर्वश्री रोहित टेक्सटाइल्स के द्वारा आईटीसी का 100 प्रतिशत लाभ लेते हुए वर्षों से कर की चोरी की जा रही है। उन पर फेक बिल का उपयोग करते हुए जीएसटी का चोरी करने के लिए लिए दोषी पाया गया। मोहम्मद असदुज्जमा के द्वारा कर चोरी करने वाले ऐसे लोगों को जीएसटी कर भुगतान करने का निर्देश जारी किया गया है नहीं तो उसपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पदाधिकारियों द्वारा उन व्यवसायियों को भी निर्देश दिया गया है, जिनका जीएसटी निबंधन नहीं है तथा उन्हें जल्द से जल्द निबंधन कराने की बात कही गयी है अन्यथा उनपर कार्रवाई की जा सकती है। इस औचक निरीक्षण में राज्य कर उपायुक्त संतोष कुमार गुप्ता, राज्य कर सहायक आयुक्त आशीष कुमार पासवान बाढ़ अंचल शामिल थे।

By LNB-9

error: Content is protected !!