पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बीते देर रात बाढ़ अनुमंडल के गयासपुर के पास सड़क पर पैदल जा रही 43 वर्षीय महिला अनीता देवी को चार पहिया वाहन टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों द्वारा इलाज के लिए उसे सीएचसी लाया गया, जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद उन्हें पटना रेफर कर दिया गया। पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार अनीता देवी अपने रिश्तेदार के यहां से वापस अपने घर राघोपुर आ रही थी। इसी दौरान यह घटना हुई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची एवं आज शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है।

By LNB-9

error: Content is protected !!