पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बुधवार की सुबह पंडारक थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव निवासी जटाशंकर सिंह अपनी पत्नी सोनी सिंह के साथ विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली से बाढ़ आ रहे थे। तभी रास्ते में मुगलसराय और बक्सर स्टेशन के बीच उनके माथे के नीचे से पर्स लेकर चोर भाग गया। वहीं S-08 कोच में अन्य यात्रियों का भी मोबाइल चोरी कर लिया गया। इस दौरान यात्रियों ने बदमाश को दबोच लिया। जटाशंकर सिंह बुधवार की सुबह बाढ़ रेलवे स्टेशन पर तैनात रेल पुलिस को चोर को हवाले कर दिया। साथ ही लिखित आवेदन देने की बात कही, लेकिन रेल पुलिस ने साफ तौर पर आवेदन लेने से मना कर दिया और चोरी के सामान चोर के पास से बरामद नहीं होने का हवाला देकर चोर को मुक्त कर दिया, जिसकी शिकायत पीड़ित परिवार ने रेल डीएसपी पूर्वी जोन पटना मोहम्मद फिरोज आलम से की है। फिरोज आलम ने बाढ़ रेल पुलिस को ही लिखित शिकायत करने की बात करते हुए मामले को गंभीरता से लिया है।

जटाशंकर सिंह ने बाढ़ रेल थाना अध्यक्ष पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत रेल एसपी से भी करने की बात कही है। जटाशंकर सिंह ने बताया कि उसके पत्नी के बैग में शादी समारोह में सोने का गिफ्ट देने के लिए कान का जेवर, वहीं पत्नी का मंगलसूत्र करीब 15 ग्राम सोने का नया वॉइस 20,000 का मोबाइल और ₹22,000 नगदी सहित कई आवश्यक दस्तावेज बैग में थे, जिसे चुरा लिया गया। जब थाने में इसकी शिकायत करने पहुंचा। तो पुलिस ने मोबाइल गिर जाने की शिकायत करने को कहा, साथ ही चोर को हवाले किए जाने के बाद ही बिना अनुसंधान के चोर को छोड़ दिया, जिससे वह आहत हैं और इसकी शिकायत वह रेल के बड़े पदाधिकारी से भी करेंगे, मामले पर जब रेल थाना अध्यक्ष तारकेश्वर मिश्र से बात की गई। तो वह मीटिंग में पटना गए हुए थे देर रात लौटने के बाद बात करने की बात कही।

By LNB-9

error: Content is protected !!