पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। आज बाढ़ के आरएसएस (राष्ट्रीय सेवक संघ) के द्वारा पथ संचलन अर्थात रोड मार्च निकाला गया। पथ संचलन का कार्य स्टेशन रोड बाजार से शुरू किया गया, जो वाजिदपुर चौक, ए एन एस कॉलेज चौक होते हुए एनएच 31 होते हुए पुनः स्टेशन रोड में जाकर समाप्त हुआ। पथ संचलन प्रमुख मुकुल कुमार ने बताया कि दशहरा के अवसर पर पहली पूजा से लेकर विजयादशमी के बीच सुविधा के हिसाब से हमलोग परंपरागत तरीके से पथ संचलन अर्थात रोड मार्च निकालते हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा निकाला जाने वाला यह पथ संचलन विजयादशमी उत्सव के अंतर्गत आता है। इस पथ संचलन कार्य में कुल 75 लोगों ने हिस्सा लिया।