बाढ़ के कांता रेजिडेंशियल स्कूल में गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के शुभ अवसर पर एक विज्ञान संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सबसे पहले महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के तैल चित्र पर पुष्प एवं माला अर्पित कर नमन किया गया। इस कार्यक्रम में बहुत से बच्चों ने भाग लिया। बच्चों के द्वारा विज्ञान संबंधित अनेक प्रयोग करके दिखाए गए, जो बहुत ही रुचिकर एवं सराहनीय थे। कांता विद्यालय परिवार की ओर से इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी बच्चों को मैडल एवं ट्रॉफी देकर पुरुस्कृत किया गया। साथ ही 2021 मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा में अव्वल रहने वाली अंजली कुमारी को साइकिल देकर सम्मानित किया गया। कांता विद्यालय परिवार ने यह घोषणा भी की कि आने वाले समय में जो भी बच्चे बेहतर प्रदर्शन करेंगे या बोर्ड परीक्षा में 400+ अंक प्राप्त करेंगे, उन्हें भी साइकिल देकर सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि की रूप में पूर्व प्राचार्य सत्येंद्र कुमार सिंह, जदयू के प्रदेश प्रभारी मनोज कुमार, विवेक कुमार, संजय कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए।