बाढ़। बिहार विधान परिषद के खाली पड़े सीटों पर होनेवाले चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार शनिवार को 4 बजे के बाद समाप्त हो गया। बतातें चलें कि एमएलसी के 24 सीटों के लिए बिहार के निर्वाचित प्रतिनिधियों द्वारा 4 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। पूरे बिहार में एमएलसी पद के लिए स्थानीय निकाय प्राधिकार पटना का मुकाबला काफी दिलचस्प होनेवाला है। यहाँ त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है।

इस सीट से बड़े-बड़े दिग्गज़ चुनाव मैदान में हैं। एक ओर सत्ताधारी दल के प्रत्याशी वाल्मीकि सिंह और विपक्ष यानी महागठबंधन के प्रत्याशी राजद से कार्तिकेय कुमार उर्फ मास्टर साहब हैं, तो दूसरी ओर निर्दलीय प्रत्याशी कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया हैं। लल्लू मुखिया बाढ़ विधानसभा के चुनाव लड़ चुके हैं और बता दें कि इस चुनाव में बहुत कम अंतर से चुनाव हारे हैं।

सभी दलों के पार्टियों ने जमकर चुनाव प्रचार किया। शनिवार को 4 बजे के बाद चुनाव प्रचार थम गया। अब सभी प्रत्याशियों को बूथ लेवल मैनेजमेंट पर ध्यान केंद्रित कर परिणाम के लिए 7 अप्रैल तक इंतजार करना होगा। फिलहाल इस हॉट सीट पर सबकी नजर बनी हुई है।

By LNB-9

error: Content is protected !!