पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ थाना क्षेत्र के बिचली मलाही गांव में शराब पीने के बाद चाचा भतीजे ने जमकर मारपीट और उठापटक करनी शुरू कर दी। देखते ही देखते लोगों की भीड़ लग गई। किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर चाचा-भतीजा को हिरासत में ले लिया और थाने में ब्रेथ एनालाइजर के माध्यम से शराब पीने की पुष्टि की, जिसमें चाचा भतीजा दोनों नशे की हालत में पाए गए। पुलिस ने बताया कि चाचा चांदो महतो और भतीजा सत्येंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे जेल भेजा जाएगा।

By LNB-9

error: Content is protected !!