बाढ़। शराबबंदी के मद्देनजर बाढ़ पुलिस लगातार शराब माफियाओं के अड्डे पर छापेमारी कर रही है। इसी क्रम में बाढ़ थाना के पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष राजनंदन शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा बिचली मलाही में छापेमारी करते हुए 20 लीटर शराब की बरामदगी की गई, जबकि एक महिला को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं 500 लीटर अवैध शराब जब्ती के मामले में पूर्व के अभियुक्त सुजीत कुमार उर्फ वानर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त वानर पर अवैध शराब के मामले में आगे की कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही है। बताते चलें कि पिछले कुछ दिनों में अवैध शराब को लेकर पुलिस के द्वारा छापेमारी कर सैंकड़ो लीटर शराब की बरामदगी की जा चुकी है तथा कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

By LNB-9

error: Content is protected !!