बाढ़ अनुमंडल के सकसोहरा थाना के अंतर्गत ग्राम दल्लूचक गांव में शराब पीकर हंगामा कर रहे दो युवक बद्री मांझी पिता लालो मांझी ग्राम दल्लू एवं शिव मुनि चौधरी पिता स्वर्गीय रघुवीर चौधरी को सकसोहरा थाना अध्यक्ष जितेंद्र कुमाकिर ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बताया जाता है कि दोनों व्यक्ति शराब पीकर गांव में हंगामा कर रहे थे जिससे लोगों को परेशानी हो रही थी। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस दी सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं दूसरी तरफ बिजली विभाग के बेलछी के कनीय अभियंता नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिजली चोरी के आरोप में दल्लूचक गांव में 3 लोगों पर सकसोहरा थाना में एफ आई आर दर्ज किया गया है।