पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ अनुमंडल के मद्य निषेध विभाग की टीम ने अवैध शराब निर्माण के खिलाफ बाढ़ अनुमंडल के सहनौरा दियारा तथा एनटीपीसी दियारा में शराब निर्माण स्थल पर छापेमारी की, जहां से घटनास्थल से कुल 7200 केजी जावा महुआ एवं 35 लीटर चुलाई शराब बरामद किया गया, जिसे घटनास्थल पर ही विनष्ट कर दिया गया। साथ ही शराब निर्माण से संबंधित अन्य सामग्री जिसमें 12 पॉलीथीन तथा 6 प्लास्टिक ड्रम को भी नष्ट कर दिया गया। वहीं पुलिस की भनक मिलते ही घटनास्थल से शराब माफिया फरार हो गए, जिसमें गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस शराब माफियाओं की तलाश कर रही है।