बाढ़ थाना की पुलिस ने मंगलवार को अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाते हुए गुलाब बाग नया टोला इलाके से मनोज यादव नामक व्यक्ति को शराब के साथ गिरफ्तार करने का काम किया। विदित हो कि पुलिस ने दो दिन पूर्व भी दयाचक इलाके में भारी मात्रा में शराब की खेप पकड़ने का काम किया था, लेकिन इस दौरान शराब माफिया भागने में सफल रहे थे। बाढ़ पुलिस लगातार शराब माफिया के खिलाफ अभियान चलाकर अवैध कारोबार को रोकने के प्रयास में निरंतर काम कर रही है। इसके बावजूद भी अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है।