बाढ़ अनुमंडल कार्यालय में शांतिपूर्ण तरीके से प्रमुख तथा उपप्रमुख का चुनाव संपन्न कराया गया। गुरुवार को घोसवरी प्रखंड के प्रमुख तथा उप प्रमुख का चुनाव हुआ, जिसमें प्रमुख के पद पर मिथिलेश यादव निर्वाचित किए गए, जबकि बाढ़ के प्रमुख पद पर उपेंद्र पासवान निर्वाचित हुए। वहीं बेलछी प्रखंड से प्रमुख के पद पर पल्लवी देवी दोबारा निर्वाचित की गई।