पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। शिक्षक दिवस पर बाढ़ नगर के भुवनेश्वरी चौक पर संचालित आईसेक्ट आरटेरियल इन्फोटेक द्वारा निदेशक अंजनी वीना के संयोजन में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह का बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन करते हुए एसडीओ डॉ कुंदन कुमार ने कहा कि शिक्षक ज्ञान विधाता और राष्ट्र निर्माता होते हैं। किसी भी देश का सृजन तीन लोगों के त्याग और बलिदान से होता है। शिक्षक ज्ञान से, किसान पसीने से और जवान लहू से मुल्क को सींचते हैं। विशिष्ट अतिथि जाने-माने चिकित्सक सह भाजपा नेता डॉ सियाराम सिंह ने भी इस अवसर पर लोगों को संबोधित किया।
साहित्यकार हेमंत कुमार ने कहा कि जो समाज और कौम शिक्षकों की जय-जयकार नहीं करता वह गूंगा एवं बहरा बन जाता है। समारोह में विशिष्ट अतिथि के तौर पर बाढ़ थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार, राष्ट्रपति पदक प्राप्त अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक सह साहित्यकार राजकिशोर उन्मुक्त, प्रो० नवीन कुमार, ओजस्वी वक्ता रामाधार सिंह, प्रोग्रेसिव स्कूल के प्राचार्य मोहम्मद मकसूद आलम, पूर्व प्रधानाध्यापक सत्येंद्र प्रसाद सिंह, आनंद कम्पेटेटिव क्लासेज के सूत्रधार आनंद कुमार, कंसेप्ट ऑफ फिजिक्स के निदेशक संजीव रंजन उर्फ “बबलू सर”, युवा लक्ष्य फिटनेस क्लब के संस्थापक रजनीश कुमार, शिक्षक अनुराग कुमार, शिक्षिका कुमारी पल्लवी सुमन, भारत विकास परिषद के सचिव मुकुंद कुमार, अश्विनी कुमार, गायक सुधीर कुमार गुलशन एवं सुमन कुमार सहित तीस शिक्षक-शिक्षिकाओं को शाॅल, मोमेंटो और उपहार देकर सम्मानित किया गया।