पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। सोमवार को बाढ़ के प्राचीन मंदिर बाबा उमानाथ के दर्शन करने के लिए आने वाले भक्तों एवं जलाभिषेक करने आए कांवरियों के बीच बाढ़ विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सत्येंद्र बहादुर ने सत्तू, शरबत एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया। विदित हो कि सोमवारी के दिन अधिक संख्या में शिवभक्त गंगा स्नान कर जलाभिषेक करने के लिए बाबा उमानाथ के दरबार में आते हैं, साथ ही उमानाथ के उत्तरवाहिनी गंगा का जल भरकर कांवर लेकर कई कांवरिया अशोक धाम जल चढ़ाने के लिए रवाना होते हैं। इसी के मद्देनजर सत्येंद्र बहादुर ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ उमानाथ के मोड़ पर फल तथा पेय पदार्थ का वितरण किया। इस अवसर पर महागठबंधन के रवि कुमार, राजू करण चौधरी, रविशंकर सोलंकी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

By LNB-9

error: Content is protected !!