पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बाल श्रम (निषेध एवं नियमन) अधिनियम के अंतर्गत मंगलवार को यथार्थ कौशिक (श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, बाढ) एवं प्रियंका कुमारी (श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, बख्तियारपुर) के नेतृत्व में बाल श्रमिक को मुक्त कराने हेतु छापेमारी की गई। इसी क्रम में एक मोटर मैकेनिक के यहां से 11 वर्षीय बच्चे को काम करते पाया गया, जहां से उसे पुलिस की सहायता से मुक्त करा लिया गया। पूछताछ के क्रम में बच्चे ने बताया कि दिनभर काम करने के बदले में उसे मात्र 20 रुपए मजदूरी दी जाती थी। बच्चे ने बताया कि उसके पिता एनटीपीसी में मजदूरी करते हैं। श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ने बताया कि एनएच 31 पर एक मोटर मैकेनिक के पास से बच्चे को रेस्क्यू किया गया है। बच्चे को पटना भेज दिया गया है तथा आगे की कानूनी प्रक्रिया की जा रही है।

By LNB-9

error: Content is protected !!