बाढ़। श्रावण मास की द्वितीय सोमवारी के अवसर पर बाढ़ के उमानाथ मंदिर के घाट पर हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। बता दें कि श्रावण मास के अन्य दिनों की अपेक्षा सोमवार को अधिक संख्या में श्रद्धालु भक्त बाबा उमानाथ के दर्शन को आते हैं और उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं बता दें कि हिंदू धर्म में शिव भक्तों के लिए सोमवार के दिन का खास महत्व है। इस अवसर पर कई जिलों के लोग बाढ़ के उमानाथ घाट पर गंगा नदी में स्नान कर शिवलिंग पर जल अर्पित करते हैं। उत्तरवाहिनी गंगा के तट पर स्थित अति प्राचीन उमानाथ मंदिर का विशेष महत्व है।

उमानाथ मंदिर की तुलना बनारस के एक काशी विश्वनाथ मंदिर से की जाती है, इसलिए भी यहां भक्तों की भीड़ अधिक संख्या में देखने को मिलती है। श्रावण मास में सोमवारी के दिन उमानाथ में मेले जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है। मंदिर में घंटा और बोल बम तथा हर हर महादेव की ध्वनि से मंदिर का सारा परिसर गुंजायमान हो जाता है। भक्तों की माने तो यहां आने के बाद उनमें अजीब सी ऊर्जा शक्ति और उत्साह भर जाता है तथा शिव की भक्ति में मन लीन हो जाता है। अहले सुबह से ही भक्तों की गाड़ियां कतार बद्ध जाते हुए नजर आई। बच्चे, बूढ़े और जवान सभी बाबा की भक्ति में सराबोर होते देखे गए तो कहीं पंडित मंदिर में जाप करते भी देखे गए।

By LNB-9

error: Content is protected !!