पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। श्रावण मास के प्रथम दिन श्रद्धालुओं द्वारा उमानाथ गंगा घाट पर स्नान ध्यान और बाबा भोला के जलाभिषेक करने के साथ ही आज से श्रावणी मेले की शुरुआत हो गयी। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ श्रावण स्नान के लिए उमड़ पड़ी। यह पूछे जाने पर कि उमानाथ गंगा घाट पर कोई सुरक्षात्मक व्यवस्था की गई है या नहीं। श्रद्धालु कर्मवीर कुमार ने बताया कि घाट पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से बैरिकेटिंग की व्यवस्था की गई है। बांकी चीजें भी ठीक-ठाक है। हाँलाकि सबसे ज्यादा श्रद्धालु सोमवारी के दिन जुटते हैं और काफी भीड़ हो जाती है। उस दिन ट्रैफिक और लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस बल के साथ साथ SDRF या NDRF की टीम की भी आवश्यकता होगी। देखने वाली बात ये होगी कि बांकी दिनों में प्रशासन के द्वारा घाट पर किस प्रकार की व्यवस्था होगी।