पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। श्रावणी मेले के मद्देनजर बाढ़ के प्रसिद्ध उमानाथ घाट पर नगर परिषद के सौजन्य से बैरिकेडिंग तथा लाइट की व्यवस्था की गई है। बता दे की आज से 2 दिन बाद श्रावण मास में श्रद्धालुओं की भीड़ लगनेवाली है, जिसको लेकर नगर परिषद सजग है। इस बाबत बाढ़ के तीनों सीढ़ी घाट पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए लाइट की व्यवस्था के साथ-साथ बैरिकेडिंग की गई है। श्रद्धालुओं एवं भक्तों की सुविधा हेतु शौचालयों को साफ करवा कर खोल दिया गया है। पीने की पानी की व्यवस्था के लिए मोटर एवं नल लगा दिया गया है। बता दें कि आए दिन उमानाथ स्नान करते वक्त लोगों की गंगा में डूबने की खबर मिलती रहती है। यही कारण है कि इस बार नगर परिषद सजग है और घाट पर बाँस बल्ले से बैरिकेडिंग की गई है। ताकि श्रद्धालु बैरिकेडिंग के अंदर ही स्नान करें । नगर परिषद के मुख्य पार्षद संजय कुमार उर्फ गायमाता ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा हेतु लाइट तथा बैरिकेटिंग की व्यवस्था की गई है लेकिन कुछ लोग जानबूझकर बैरिकेडिंग के बाहर जाकर स्नान करते हैं। उन्होंने कहा कि इसके बाद भी यदि कोई कमी होती है तो उसे भी दूर करने का प्रयास करेंगे।बता दे की बाढ़ का उमानाथ मंदिर गंगा के उत्तरायण तट पर स्थित है इसलिए धार्मिक दृष्टिकोण से यहां का विशेष महत्व है। यही कारण है कि हजारों हजार की संख्या में श्रद्धालु यहां आकर गंगा स्नान करते हैं तथा भगवान शिवजी पर जल अर्पित करते हैं। इतना ही नहीं श्रद्धालु यहां से जल लेकर पैदल प्रसिद्ध शिव मंदिर अशोक धाम भी जाते हैं।