पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बाढ़ के मलाही गांव स्थित राजद जिला कार्यालय में संगठन की मजबूती एवं आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए बाढ़ संगठन राजद जिला के संगठन प्रभारी भोला शाह तुरहा ने कहा कि मजबूत संगठन ही हमारे नेता लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी प्रसाद यादव की असली पूंजी है। संगठन की ताकत से हम अगले विधानसभा चुनाव में बीजेपी -जदयू की अवसरवादी और हर मोर्चे पर विफल सत्ता को हरायेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं की मांग पर कहा कि जमीन से जुड़े जुझारु कार्यकर्ता को टिकट दिए जाने की आप सबों की भावना से हम पार्टी नेतृत्व को अवगत करायेंगे।

अध्यक्षीय भाषण में बाढ़ संगठन राजद जिलाध्यक्ष नमीता नीरज सिंह ने कहा कि बूथ स्तर तक हम जल्द पहुंचने वाले हैं और निकट भविष्य में हम घर-घर तक संगठन का अभेद्य विस्तार करने में सफल होंगे। हम सामाजिक न्याय और संविधान बचाने की लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाए बिना चैन से नहीं बैठेंगे। संचालन समाजसेवी हेमंत कुमार ने किया। मौके पर बाढ़ संगठन जिला के सभी प्रखंड अध्यक्षों एवं बड़ी संख्या में आए पंचायत अध्यक्षों को दल का अंगवस्त्र, टोपी, बैच, दीवाल घड़ी एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया।‌ समारोह को राजद के वरिष्ठ नेता दुलारचंद यादव, उमेश यादव, बाढ़ प्रखंड अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, मोकामा प्रखंड अध्यक्ष देवनंदन यादव, अथमलगोला प्रखंड अध्यक्ष दीपक कुमार, घोसवरी प्रखंड अध्यक्ष प्रह्लाद राम, पंडारक प्रखंड अध्यक्ष ईश्वर पासवान, रविरंजन सिंह, नवीन सिंह राजपूत, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष किरण देवी, पूर्व अध्यक्ष मंजू देवी, सरफराज अहमद, बहादुर पासवान सहित अन्य नेताओं ने संबोधित करते हुए संगठन की मजबूती पर जोर दिया।

By LNB-9

error: Content is protected !!